भोपाल– कमलनाथ सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर इसे ऐतिहासिक बजट बताया है तो वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे निराशावादी बजट बताते हुए किसान कर्ज माफी और युवा रोजगार को लेकर निशाना साधा.
कांग्रेस सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्तमंत्री तरुण भनोट ने विधानसभा में पेश किया. कर्ज तले दबी कमलनाथ सरकार ने इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया, तो वहीं हर वर्ग को खुश रखने के लिए सरकार ने सौगातों की झड़ी लगा दी. एक ओर कांग्रेस इस पूरे बजट को ऐतिहासिक बता कर अपनी पीठ थप-थपा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे निराशावादी और जनता को छलने वाला बजट बताया.
कुल मिलाकर, कमलनाथ सरकार ने जनता के लिए कई सौगातें दी है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इन्हें कैसे पूरा कर पाती है यह देखने वाली बात होगी. वहीं एक ओर कांग्रेस इसे ऐतिहासिक बजट तो बीजेपी इसे जनता के साथ छलावा बता रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की जनता कमलनाथ सरकार के बजट को कितने नंबर देती है.
COMMENTS