भोपाल | खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है, मंत्री पटवारी ने कहा कि भाजपा अचानक सत्ता से बाहर हो गई है इसलिए सत्ता के लिए तड़प रही है।
मध्यप्रदेश की सत्ता से बाहर हुई बीजेपी अब हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं तो वहीं सत्ता में काबिज कांग्रेस अपनी योजनाओं के माध्यम से लोकसभा की तैयारियों में लगी हुई है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा की गई.
इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की आयोजित की गई थी. प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को जो ऋण माफ किया गया है उसका प्रदेश में किस तरह से प्रचार-प्रसार किया जाना है एवं किसानों को ऋण माफी पत्र एवं सम्मान पत्र तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर दिए जाना है, उसके दिशा निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पेयजल व्यवस्था को लेकर भी कार्य योजना बनाई गई है क्योंकि अब गर्मी का समय आ रहा है और प्रदेश में पेयजल की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.
विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक प्रदेश की सरकार में रही बीजेपी इस समय तड़प रही है क्योंकि अचानक से वह सत्ता से बाहर हो गई है. उनकी परेशानियों को हम बखूबी समझ सकते हैं लेकिन, बीजेपी को इतना सोचना जरूरी है कि जब 15 वर्षों की सरकार हटी है और 2 महीने पहले ही एक नई सरकार आई है तो व्यवस्थाओं को बनाने और संभालने में कुछ समय लगता है.
कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने जो वचन निभाए है उसे कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में ले जाने की तैयारी कर ली है।
COMMENTS