इंदौर : काले हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई. वही सलमान की रिहाई पर सियासी गलियारों में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. अपने बेबाक अंदाज और तीखे बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सलमान की जमानत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो सलमान को पसंद करते हैं लेकिन उन्हें उनके किए की सजा मिलनी चाहिए.
विजयवर्गीय ने सल्लू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें उनके किए की सजा मिली है. सलमान को जमानत मिलने की सूचना पर महासचिव ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से ही कहा कि उन्हें उनके किए की सजा मिलनी चाहिए.
हालाकि विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि जब से सलमान जेल गए हैं तब से सभी सलमान के पीछे पड़ गए हैं, लेकिन ये कोई नही देखता की सलमान ने कौन सा अच्छा काम किया था.
बता दे कि जोधपुर सेशंस कोर्ट ने एक दिन की जेल के बाद 50 हज़ार रुपये के मुचलके पर अभिनेता सलमान को ज़मानत दे दी और अब इस केस की अगली सुनवाई 7 मई को होगी.
COMMENTS