भोपाल। कांग्रेस नेताओं के दावे के बाद भाजपा भी अब पलटवार के मूड में आ गई है. सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने इसे कांग्रेस का नया शिगूफा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने घर को बचा कर रखे, क्योंकि बहुत सारे कांग्रेसी हैं जो भाजपा में आना चाहते हैं.
सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि यह तो कांग्रेस का राजनीतिक शिगूफा है. इससे ज्यादा और कुछ भी नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर को बचा कर रखे, क्योंकि बहुत सारे कांग्रेसी है जो भाजपा में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले भी कई कांग्रेसी आए हैं और अभी भी आ रहे हैं और आने वाले समय में भी आएंगे. यही वजह है कि कांग्रेस को इस बात का अंदेशा है कि वह पार्टी छोड़कर जाएंगे.
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जहां कांग्रेस भाजपा के नेताओं के कांग्रेस में आने का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा, कांग्रेस के नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में आने का दावा कर रही है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हए हैं.
COMMENTS