अगर मालवा : सोमवार को भारत बंद के दौरान भड़की दलित हिंसा की आग में मध्यप्रदेश सुलगा हुआ नजर आया. सड़क पर दलित संगठनों के उत्पात से हर तरफ दहशत का माहौल था. वही इस बीच बीजेपी विधायक का ऐसा चेहरा सामने आया जो खुद आगे रहकर दुकानों को बंद करते हुए दिखाई दिया. मध्यप्रदेश के आगर मालवा से भाजपा विधायक गोपाल परमार आगर शहर में जबरन एक दुकान बंद करवाते दिख रहे हैं.
विधायक महोदय नीले कुर्ते और नीले झंडों के साए में हैं. सड़क पर भीड़ के साथ हंगामे पर उतारू हैं. विधायक महोदय के सिर पर भारत बंद का जुनून इस कदर सवार है कि उन्हें दूकान में रो रहे मासूम की चीख तक नही सुनाई दे रही है.
विधायक की यह करतूत उस समय देखने को मिली जब उनकी ही सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शांति की अपील कर रहे थे. लेकिन दूसरी तरफ शिवराज के ये ऐमएलए साहब दलितों का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे.
हम आपको बता दे कि ये वही गोपाल परमार है जो मध्यप्रदेश सरकार की एकात्म यात्रा के दौरान सांसद मनोहर ऊंटवाल से हाथापाई करने पर उतारू हो गए थे. दलित हिंसा से प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो चुकी है वही सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा विधायक की यह हरकत एक गैरजिम्मेदार जनप्रतिनधि की तस्वीर को भी बयां करती है.
COMMENTS