भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बाद अब मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने भी विधानसभा चुनाव में हार की वजह अपनों को ही बताया है। भाजपा सांसद के बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा का दर्द छलका है, लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे सांसद मिश्रा ने कहा कि शिवराज को अपने ही लोगों ने स्वार्थ के लिए घर बैठा दिया….अगर वे विधायक बीके पद पर ठीक से काम करते तो ये स्थितियां नही बनती।
वही सांसद मिश्रा ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि शिवराज ने भरोसा करके टिकट दिया लेकिन इसके बावजूद भी पैसों के स्वार्थ के लिए शिवराज जैसे व्यक्ति को हरा दिया। वही मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि किसी पर व्यक्तिगत आरोप नही लगाया , किन लोगों का भितरघात में हाथ है ये जांच के बाद सामने आ जाएगा।
गौरतलब है कि भितरवार विधानसभा में भाजपा ने सांसद अनूप मिश्रा को खड़ा किया था लेकिन भितरघात की वजह से उन्हें हर का सामना करना पड़ा।
COMMENTS