भोपाल | राम मंदिर मुद्दे पर कमलनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भाजपा पर धर्म की राजनीती करने का आरोप लगते हुए कहां की भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए धर्म का सहारा लेती है.
आगामी लोकसभा के पहले एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे पर राजनीती तेज हो गई है …एक और भाजपा इस मुद्दे को एक बार फिर भुनाने की जुगत ने जुट गई है तो वही कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए नजर आ रही है …इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भाजपा पर धर्म की राजनीती करने का आरोप लगते हुए कहां की भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए धर्म का सहारा लेती है.
दरअसल,राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित निष्ठा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रियव्रत ने राम मंदिर मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और अपने चिर परिचित अंदाज में कहा की कसम राम की खाते है मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे….यही भाजपा की राजनितिक स्टाइल है ..तो वही पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा..
कुल मिलाकर मिशन 2019 के करीब आते आते एक बार राम मंदिर मुद्द्दे ने तूल पकड़ लिया है..जहां एक ओर भाजपा.. कांग्रेस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट में दखल देने की बात कर रही है तो वही कांग्रेस भाजपा पर राम पर राजनीती का आरोप लगा रहा है ….बहरहाल मिशन 2019 में यह राजनीतक उठ किस करवट बैठेगा यह देखने वाली बात होगी ..
COMMENTS