भोपाल : भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब संघ से आए संगठन मंत्रियों पर लगाम कसने की तैयारी है. जल्द ही इन संगठन मंत्रियों के संभागों के प्रभार में फेरबदल होने की उम्मीद है. इसके अलावा नए अध्यक्ष राकेश सिंह फिलहाल अपनी नई टीम भले ही न गठित करें पर प्रदेश प्रभारियों के दायित्वों में परिवर्तन तय माना जा रहा है. संगठन प्रदेश महामंत्री और उपाध्यक्षों के प्रभार की जल्द समीक्षा कर सकता है.
भाजपा की कोर ग्रुप की संघ नेताओं के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ संघ से आए संगठन नेताओं की भूमिका के बारे में भी गहन चर्चा हुई थी. उसी समय यह भी तय हो गया था कि संगठन मंत्रियों के कामों की भी समीक्षा कर उनके क्षेत्र भी बदले जाएंगे. कुछ दिन पूर्व भाजपा में संघ की सहमति से शहडोल के संगठन मंत्री संतोष त्यागी को घर बैठा दिया था तो दो संगठन मंत्रियों के कामों में भी बदलाव किया था. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब संगठन मंत्रियों के संभाग भी बदले जाने हैं. इसमें दो संभाग देख रहे संगठन मंत्रियों से एक संभाग का काम वापस लिया जाएगा.
प्रदेश प्रभारियों के काम में बदलाव
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पास संगठन में काम करने का न सिर्फ लंबा अनुभव है. वे टीम में बदलाव चुनाव को देखते ही भले न करे पर टीम के कामों में फेरबदल जरूर करेंगे. प्रदेश महामंत्री और सांसद अजय प्रताप सिंह अभी प्रदेश कार्यालय प्रभारी हैं अब संसद में उनकी व्यस्तता के चलते उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ और उपाध्यक्ष और महामंत्री और प्रदेश मंत्रियों के कामों में बदलाव तय है.
COMMENTS