विधानसभा में गूंजा विधायक जीतू पटवारी का मामला, पढ़िये पूरी खबर

विधानसभा में गूंजा विधायक जीतू पटवारी का मामला, पढ़िये पूरी खबर
Spread the love

भोपाल। अक्सर शिवराज सरकार को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा मीडिया पर विवादित टिपण्णी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के सियासी गलियारों में इसे लेकर विरोध तेज हो गया है. वही विधानसभा में भाजपा ने इस मुद्दे को उठाकर जमकर हंगामा किया. मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. लिहाजा सभापति ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.

आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री गौरी शंकर शेजवार जीतू पटवारी द्वारा मीडिया पर विवादित टिपण्णी करने का मुद्दा उठाया ने उठाया. भाजपा के विधायकों ने पटवारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाने की बात क. वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने पाईंट ऑफ आर्डर की बात कहीं.

दरअसल विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए जनसंपर्क मंत्रालय द्वारा मीडिया संस्थानों पर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए किए जाने वाले खर्च की जानकारी मांगी. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि सरकार उन लोगों को विज्ञापन दे रही है जो शिवराज सरकार की चाटुकारिता करते है. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया संस्थानों को चोरों की मण्डली कह डाला.

हालांकि विधायक पटवारी की टिपण्णी पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें सफाई देना पड़ा. सोशल मीडिया पर पटवारी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं को चोर कहा न कि मीडिया को. वही दूसरी तरफ जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED