भोपाल: भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले रूठे नेताओं को मानना शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर से मुलाकात की. गौर पार्टी से नाराज़ चल रहे है क्योंकि उन्हें उम्र के आधार पर कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था. पूर्व सीएम जोशी भी पार्टी से नाखुश है.
डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने बातचीत में बताया कि पार्टी के कार्यकर्त्ता अब शिकायत के मूड में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेताओं के संभागीय प्रवास से कार्यकर्ताओं की सक्रियता और बढ़ेगी.
डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने संघ कार्यालय जाकर क्षेत्र प्रचारक विजय बिसपुते से भी मुलाकात की. डॉ. सहस्त्रबुद्धे ने मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया. उन्होंने कहा कि कार्यभार सँभालने के बाद से उनकी संघ के क्षेत्र प्रमुख से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए वे उनसे मिलने गए थे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव की रणनीति और संघ को मिले फीडबैक पर चर्चा हुई है.
COMMENTS