उज्जैन |कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिशन मालवा का शंखनाद करने महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे,इस दौरान गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
मध्यप्रदेश की महाभारत में कांग्रेस की प्रबल आवाज बने सीएम के दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में राहुल गांधी के सामने भाजपा पर जमकर निशाना साधा,सिंधिया ने महाकाल का जयकारा लगते हुए पीएम मोदी- अमित शाह और सीएम शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि 15 साल की नाटक नौटंकी को पोटली में भरकर भाजपा को बाबा महाकाल और उज्जैन की जनता रवाना करेगी.
वही सिंधिया ने धर्म को लेकर भी भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि उज्जैन महाकुम्भ को भ्रष्टाचार के कुंभ में परिवर्तित कर दिया,इतना ही नहीं सिंधिया ने दुष्कर्म की घटनाओं,किसानों की समस्यायों और बेरोजगारी को लेकर भी भाजपा को घेरा
गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय उज्जैन इंदौर और झाबुआ दौरे पर आए,राहुल ने महाकाल का आशीर्वाद लेकर उज्जैन से मिशन मालवा का शंखनाद किया,उज्जैन पर सिंधिया घराने का प्रभाव अधिक माना जाता है.ऐसे में राहुल के साथ सिंधिया ने भी हुंकार भरी है .
COMMENTS