भोपाल . मध्य प्रदेश में भाजपा के संस्थापकों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का निधन हो गया। शनिवार दोपहर को 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। सारंग 1990 से 1996 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे। उनके निधन पर बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कैलाश सारंग ऐसे नेता थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी स्वर्गीय कैलाश सारंग के निधन पर अपना शोक प्रकट किया है। कुल मिलाकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग के निधन के बाद एमपी बीजेपी के एक यूग का समापन हुआ है।
5000on
Not found any post
COMMENTS