भोपाल | जब गढ़ की नींव के पत्थर ढहने लगते है तो कोई गढ़ नही रह जाता है यह कहना है वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का …दरअसल मध्यप्रदेश को भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने भाजपा गढ़ ढहने को लेकर बयान दिया है.
कमलनाथ सरकार के वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार के सौ दिनों को ब्यौरा देते हुए सरकार द्वारा वचन पुरे करने की बात कही .इस दौरान मंत्री राठौर ने बुंदेलखंड को भाजपा का गढ़ बताये जाने वाले सवाल पर पलटवार करते हुए कहां की जब गढ़ की नींव के पत्थर ढहने लगते है तो कोई गढ़ नही रह जाता है..विधानसभा चुनाव में में भी मध्यप्रदेश को भाजपा का गढ़ मन जाता था लेकिन परिणाम सबके सामने है …जनता समझ चुकी है कि बीजेपी ने किस तरह से झूठ बोला है.
तो वही मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां की राहुल गांधी ने बुंदेलखंड को लेकर जो पैकेज दिया था वो कहां गया ये पता करना जरूरी है… कुल मिलाकर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर सूझ बुझ वाले नेता माने जाते है लिहाजा उनके बयान की गंभीरता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की विधानसभा चुनाव की तर्ज पर आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस भाजपा को चुनौतो देने की जुगत में जुट गई है …बहरहाल किस पार्टी का किला मजबूत हुआ है या ढहने लगा है यह तो परिणाम के बाद तय हो जायेगा ..
COMMENTS