भोपाल में ईरानी डेरे पर चला बुलडोजर, हजारों वर्गफीट जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त!

भोपाल में ईरानी डेरे पर चला बुलडोजर, हजारों वर्गफीट जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त!
Spread the love

भोपाल .  राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन  पास बने ईरानी डेरे पर नगर निगम का आज बुलडोजर चल गया। भारी पुलिस बल और नगर निगम अमले की तैनाती के बीच अवैध कब्जा  हटा दिया गया। हुसैनी जन कल्याण समिति के नाम से रेलवे स्टेशन के पास 12000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे नगर निगम ने आज हटा दिया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई नगर निगम की कार्रवाई में यहां रखा बाकी सामान ज़ब्त कर अवैध निर्माण गिरा दिया गया। यहां आपको बता दें कोर्ट ने भी अतिक्रमण वाली जमीन को सरकरी माना है। ऐसे में कोर्ट के आदेश के बावजूद लोगों ने अवैध कब्जा बरकरार रखा, जिस पर शनिवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की । कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। सारंग ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई की निंदा की है औऱ इसे बदले की भावना से की गई  कार्रवाई करार दिया है। कुल मिलाकर ईरानी डेरे पर हुई भोपाल जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद शिवराज सरकार और कांग्रेस एक बार आमने सामने हो गई है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED