भोपाल . सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडिय़ो में एक कारोबारी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से गाली गलौज करता हुआ नजर आ रहा है। कारोबारी सत्ता के गलियारे में अपने ऊंचे रसूख का हवाला देते हुए पुलिसकर्मी को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वायपल वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल के पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाहन चेकिंग के दौरान शहर का एक कारोबारी पुलिस से उलझ गया। उसने पुलिसकर्मी से कहा कि अपना नाम बताओ, अभी तुम्हारे मुंह पर गाली देता हूं। मेरी दुकान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह चौहान आकर बैठती हैं।
दरअसल कारोबारी को पुलिस ने कार में बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क के कारण रोका था। वहीं इस पूरे प्रकरण पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अगर मामला सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पुलिस ने आरोपी पर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ऐसे मामलों में शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज करने, मास्क नहीं लगाने और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करती है।
COMMENTS