भोपाल | कमलनाथ सरकार जल्द ही आंदोलनों के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापसी की तैयारी में है ..लिहाजा इसको लेकर शनिवार को मंत्रालय में गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई .. पुलिस मुख्यालय की ओर से किसानों एवं नेताओं से जुड़े ऐसे केसों का रिकॉर्ड राज्य शासन को भेज दिया है.
मध्यप्रदेश में किसान सरकार बनता है या बिगाड़ता लिहाजा. कमलनाथ सरकार किसानों को खुश करने में लगी हुई है….इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार जल्द ही किसानों पर दर्ज केस वापसी की तैयारी में है इस कड़ी में मंत्रालय में गृह मंत्री बाला बच्चन और विधि मंत्री पीसी शर्मा ने सभी प्रकरणों की समीक्षा की …साथ ही पुलिस मुख्यालय की ओर से किसानों एवं नेताओं से जुड़े ऐसे केसों का रिकॉर्ड राज्य शासन को भेज दिया है…
मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसानों पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने जा रही है| इसकी प्रक्रिया चल रही है, किसानों के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे| मंदसौर किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे| शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन या धरना प्रदर्शन करने पर जो केस किसानों पर दर्ज किये गए वो सभी हम रद्द करने जा रहे हैं..
कुल मिलाकर आज हुई बैठक में प्रकरण वापसी की प्रक्रिया को सरल करने पर भी विचार किया गया। इसके बाद नेताओं एवं किसानों से जुड़े केस वापसी को लेकर 15 दिनों में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी.
COMMENTS