एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Nag Panchami 2023 पर लगा मेला, भिलट देव दर्शन के लिए दूर-दूर से आए भक्त

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर खरगोन के सेगांव में बाबा नागराज भिलट देव का प्रसिद्ध मंदिर है, यहां पर नाग पंचमी के मौके पर मंदिर के गर्भ गृह में भव्य श्रृंगार किया गया, मध्य रात्रि से मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गए, जहां पर एक दिवसीय मेला भी लगाया गया।

सेगांव का दमखेड़ा भिलट देव मंदिर काफी पौराणिक है, बताया जाता है कि नांगलवाड़ी भिलट देव के भाई दामखेड़ा भीलेट देव हैं, जिनका मंदिर पहले खंडहर और कच्चा था, बाद में इसका जीर्णोद्धार श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया, यहां ली गई मन्नत पूरी होती है और लाखों की संख्या में नाग पंचमी को श्रद्धालु मंदिर दर्शन हेतु पहुंचते हैं।

दामखेड़ा भीलेट देव मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर करीब 1 लाख श्रद्धालु जुटते हैं, जोकि मंदिर में अपनमी मनोकामना मांगकर खास संकल्प लेते हैं।

मंदिर तक आने के लिए महिलाओं व बच्चों के लिए बिस्टान नाका, जैतापुर, गायत्री मंदिर तिराहा, गौर पंप तथा बावड़ी बस स्टैंड से मंदिर तक निःशुल्क बस सेवा प्रदान की गई। इधर, एक दिवसीय मेले में सभी प्रकार की दुकानें, झूले, सेवा स्टॉल आदि लगाए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button