इंदौर प्रेस क्लब में मना वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे, इंदौर कलेक्टर ने निहारी तस्वीरें!

इंदौर प्रेस क्लब में मना वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे, इंदौर कलेक्टर ने निहारी तस्वीरें!
Spread the love

इंदौर- वर्ल्ड फोटो ग्राफ़ी डे पर प्रेस क्लब और कैमरा क्लब ऑफ़ इंदौर ने फोटो प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी में वाइल्ड लाइफ और नेचर इवेंट्स जैसे फोटो ग्राफ शामिल किए गए जिन्हे कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने निहारा.

पूरे विश्व में वर्ल्ड फोटो ग्राफी डे मनाया जा रहा है. इंदौर में भी इस मौके पर प्रेस क्लब और कैमरा क्लब ऑफ इंदौर ने मिलकर प्रेस क्लब के सभागार में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया. दो दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 26 फोटोग्राफर्स के 52 फोटो शामिल किए गए हैं.

आपको बता दे कि 19 अगस्त को सभी देशो में फोटो ग्राफी डे मनाया जाता है. इंदौर में प्रेस क्लब के सभागार में जारी इस फोटो ग्राफी प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि कलेक्टर लोकेश जाटव रहे. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ ही इस विधा में भी काफी बदलाव हुआ है. सोशल मीडिया ने इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाने में एक अहम किरदार निभाया है.

कुल मिलाकार इस में एक से बढ़कर एक फोटो कि प्रदर्शनी लगाई गई है. ग्रामीण परिवेश, शहर में होने वाले बदलाव, वाइल्ड लाइफ और नेचर इवेंट्स जैसी बेहतरीन तस्वीरें शामिल हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED