छिंदवाड़ा | छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनोज रॉय ने बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 15 लाख की ज्वेलरी के साथ दो महिला ओर एक पुरुष को गिरफ्तार किया है ..साथ ही आरोपी को पकडने वाली टीम को SP ने नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.
दरअसल, चिंद्वाद जिले के बिछुआ थाना के ग्राम खमरा में 9 दिनों पहले पवन ज्वेलर्स की शटर को तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा 15 लाख की ज्वेलरी ओर नगद पर हाथ साफ कर दिया गया था ,घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई जिसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इन शातिर चोरो को अपने चुंगल में ले लिया ….साथ ही आरोपी को पकडने वाली टीम को ैच् ने नकद इनाम देने की घोषणा भी की है..
कुल मिलाकर पुलिस ने साइबर सेल कि मदद से हर पहलू में नजर बनाए रखी और मुस्तैदी दिखाते हुए शातिर गिरोह का भांडा फोड़ किया है, फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है…
COMMENTS