छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, ढाबे में घुसा ट्रक, 6 मौत

Spread the love

मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया. सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. ये हादसा हर्रई थाना के अमरवाड़ा के पास हुआ. लोग सड़क किनारे बैठे खाना बना रहे थे. तभी तेज़ रफ़्तार ट्रक इन लोगों को रौंदता हुआ भाग गया. तीन लोग सड़क किनारे बैठकर खाना बना रहे थे और बाक़ी के तीन लोग ढाबे में बैठे थे. ट्रक इतनी रफ़्तार में था कि सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पूरी रोड पर जाम के हालात बन गए. ख़बर मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लाशों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस जाम हटा रही है.

जिस ट्रक से ये हादसा हुआ वो हरियाणा का था. ट्रक का नंबर HR93 -9899 है. बताया जा रहा है कि ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर राजस्थान के थे. ट्रक की चपेट में आकर मारे गए लोगों में से 3 मृतकों की पहचान हो गयी है, जबकि बाकी की शिनाख़्त की कोशिश की जा रही है. मृतकों में ढाबा का संचालक और उसके परिवार के दो और सदस्य शामिल हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED