भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांता राव ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी जायजा लिया .
मिशन 2019 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए प्रदेश से लेकर जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है….इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांता राव ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी जायजा लिया ….राव ने इस दौरान मप्र की 29 लोकसभा सीटों में से इंदौर और छिंदवाड़ा सीट को व्यय की दृष्टि से ज्यादा प्रभावी माना है …..इस दौरान उन्होंने इंदौर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर चर्चा कर संवेदनसील जगहों पर ज्यादा बल देने की बात कही… राव ने 11 हजार मतदान केंद्रों में से 2000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताते हुए पर्याप्त केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही….
राव ने कहा इस चुनाव में सभी वाहनों में ट्रेकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे… चुनाव के दौरान करीब 20 हजार वाहनों का प्रयोग किया जाएगा….जबकि प्रदेश में अब तक 30 करोड़ रुपए की शराब और केश पकड़ा जा चुका है… इस दौरान राव ने 29 लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा और इंदौर व्यय की दृष्टि से सबसे ज्यादा आंके जा रहे हैं….. दोनों हीं सीटों को व्यय की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है
वही वीएल कांता राव ने बताया की आयकर विभाग की जो कार्रवाई हुई थी, उस बारे में हमें देर से सूचना मिली थी। थी। छापे की कार्रवाई दिल्ली के दल ने की थी, दो दिन बाद उन्होंने हमें एक रिपोर्ट दी थी, कि उन्हें छापे के दौरान क्या-क्या मिला। दल ने सीधे चुनाव आयोग को दिल्ली में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी। हमने इनमक टैक्स विभाग को निर्देश दिए हैं कि अब जहां भी कार्रवाई करें, उसकी सूचना पहले दी जाए।
राव ने बताया कि इंदौर सभांग के सभी जिलों का रिव्यू किया गया। संभाग में करीब 90 लाख वोटर हैं। बैठक में सभी जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे…. 19 मई को होने वाले मतदान में 11 हजार मतदान केंद्रों में से 2000 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जहां पर्याप्त केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा..इंदौर जिले के अलावा 30 ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जो संवेदनशील हैं, वहीं 200 ऐसे छोटे-छोटे क्षेत्र हैं जहां हम और अधिक बल लगाएंगे….वही सोशल मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर भी ऑब्जर्वर तैनात किये गए है …
कुल मिलाकर जैसे जैसे चुनावी तारीखे नजदीक आ रही है वैसे वैसे निर्वाचन अमला भी अपने कामो में तेजी ला रहा है ..साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता जनार्दन का विश्वाश बना रहे इस लिहाज से माकूल माहौल तैयार किया जा रहा है ..बहरहाल इस बैठक को निर्वाचन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है …
COMMENTS