इंदौर . मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत कुल 74 हजार 800 किसान लाभान्वित होंगे। सीएम चौहान की सभा का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर कलेक्टर कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक तुलसी सिलावट व कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में अतिथियों ने मौजूद किसानों को दो-दो हजार रुपए की राशि वितरित की।
आपको बता दे कि पहले चरण में इंदौर में 4095 किसानों के खातों में 81 लाख 90 हजार रुपए की राशि खाते मे ट्रांसफर की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर के किसान से भी चर्चा की। पर्यटन मंत्री की मानें तो किसानों के हित के जितने निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लिए जा रहे है। जनता उसको सही अर्थ में समझे इसलिए ये आयोजन किया है। किसानों के जीवन को ये योजनाएं संवारेगी।
COMMENTS