शिवराज के गढ़ विदिशा की दशा सुधारेंगे CM कमलनाथ !

शिवराज के गढ़ विदिशा की दशा सुधारेंगे CM कमलनाथ !
Spread the love

विदिशा- विदिशा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आवाम तक आवाज पहुंचाने के लिए सरकार को जनरेटर की मदद लेना पड़ रही है, तो वही भीड इकट्ठा करने के लिए स्कूली छात्राओ को कार्यक्रम में बैठने के लिए फरमान सुना दिया गया.

दरअसल विदिशा जिले के अहमदपुर गांव में प्रभारी मंत्री हर्ष यादव सरकारी योजनाओं का गुणगान गाने के लिए कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार में शामिल हुए है. लेकिन 24 घंटे बिजली का दावा करने वाली कमलनाथ सरकार को जनता तक सरकार की आवाज पहुंचने के लिए बिजली की जगह जनरेटर की मदद लेना पड़ रही है.

यही नहीं स्कूली छात्राओं को जिस समय अपने स्कूल होना था, उस समय भीड़ बढ़ाने के लिए उन्होंने जनता के बीच स्कूली छात्राओं को बिठाया. कम भीड़ देख कर कहीं मंत्री जी ना नाराज हो जाए इसलिए आज पाठशाला स्कूल में नहीं बल्कि सरकारी कार्यक्रम में लगी है.

कार्यक्रम में बिजली गुल होने का सवाल जब मंत्री जी से किया गया, तो इसका ठीकरा भी भाजपा पर फोड़कर कन्नी काट ली. इन सबके बाद भी प्रभारी महोदय प्रदेश में अच्छी विद्युत व्यवस्था की दुहाई देने लगे.

कुल मिलकार, मंत्री जी को सोचना होगा जब सरकारी कार्यक्रम भी जनरेटर के भरोसे चलेंगे तो आखिर आम जनता को कैसे विश्वास होगा की प्रदेश में बिजली की कोई समस्या नहीं है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED