भोपाल – 45 दिनों का हिसाब देना चाहता हूं और मध्यप्रदेश के विकास और किसान – बेरोजगार युवा वर्ग को सही मदद पहुंचाना चाहता हूं । ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कही ।
एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को आभार सम्मेलन में जमकर बेबाकी दिखाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम ने कहा कि मैं आज 45 दिनों का हिसाब देना चाहता हूं और आने वाले समय मे किसानों की समस्याओं को दूर करने और युवाओं को सही रोजगार देने का लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं । इस मौके पर सीएम कमलनाथ बोले कि मेरी फ़ोटो अब अखबार में नहीं छपना चाहिए मेरी जगह किसान और बेरोजगार युवा की फ़ोटो अखबारों में छपना चाहिए ।
इस मौके पर मंच से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने 6 घण्टे नहीं 1 घण्टे में किसानों की कर्जमाफी का एलान कर दिया । इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि – वे जल्द ही 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर आगे कार्रवाई करेंगे ।
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने अपने भाषण में अब तक कि गईं घोषणाओं एक ब्यौरा भी रखा । कुलमिलाकर, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के।जम्बूरी मैदान से जहां एक ओर लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया तो वहीं किसानों के प्रति आभार प्रकट कर सियासी शक्ति दिखाई ।
COMMENTS