भोपाल– एमपी के सीएम कमलनाथ ने गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ सरकार जून के अंत तक सवर्ण आरक्षण को लागू करने का आदेश जारी कर सकती है।
एमपी में गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। भोपाल में आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।
फिलहाल आचार संहिता खत्म हो गई और जल्दी ही आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसका लाभ सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में मिलेगा।
बता दें आचार संहिता के कारण मामला अटका हुआ था। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि इस महीने के अंत तक सवर्ण आरक्षण का आदेश जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदेश सरकार इसे लागू नहीं कर सकी थी। केंद्र सरकार ने गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की है।
COMMENTS