मध्यप्रदेश – प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है,जिसमे शामिल हो रहे विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं. उल्लेखनीय है की बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली नक़ल में इस बार नकेल कसने के लिए बोर्ड ने व्यापक स्तर पर इंतज़ाम किये हैं.
यह था ट्वीट-
“परिक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है और कुछ प्रारंभ होने वाली हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आपने वर्ष भर पूरे मन से तैयारी की है, जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं”.
प्रदेश में आज 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है.
जिसमें दसवीं की परीक्षाएं आज से 27 मार्च तक तथा 12वीं की परीक्षाएं कल यानी 2 मार्च से प्रारम्भ होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. गौरतलब होगा की यह पहला मौक़ा है जब 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले हो रही है.
गौरतलब होगा की बोर्ड के इंतज़ाम के तहत इस बार नक़ल के लिए प्रसिद्द रहे भिंड,मुरैना जैसे जिलों में जहां सीसीटीवी से नज़र राखी जायेगी, वहीं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहीं शिक्षकों के मोबाइल फ़ोन उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा.
COMMENTS