भोपाल : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच केन-बेतवा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ सहमति भी बनी.
बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और विभाग के अफसर भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम शिवराज की उपस्थिति में मध्य प्रदेश में जलशक्ति मंत्रालय की अटल भू-जल योजना और जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा भी की.
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश से जुड़ी नदी लिंक परियोजनाएं जल्द शुरू की जाएंगी. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की इस चर्चा के बाद केन-बेतवा परियोजना को कब तक पूरा कर बुंदेलखंड की जनता को आने वाली जल समस्या का निदान हो सके.
COMMENTS