भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग का पूरा ब्यौरा लेकर मंत्री मोहन यादव सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ चाय पर चर्चा करने सीएम हाउस पहुंचे. जहां मंत्री यादव ने सीएम को उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी कई अहम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
चाय पर चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से एजुकेशन सिस्टम सहित विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कई योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
चर्चा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए महाविद्यालय की ओर से एक गांव को गोद लेने का फैसला भी लिया गया. इस दौरान नई शिक्षा नीति को लेकर भी सीएम शिवराज और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बीच चर्चा हुई.
बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी की सीएम शिवराज और उच्च शिक्षा मंत्री के बीच हुई इस चाय पर चर्चा का शिक्षा व्यवस्था पर कितना प्रभाव देखने को मिलेगा.
COMMENTS