इंदौर : माफियाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाने वाले सीएम शिवराज इंदौर के पुलिस महकमें से कितना खुश हैं. इसका एक उदाहरण उस दौरान देखने को मिला जब सीएम ने मंच से ही पुलिस कप्तान हरिनारायणचारी और उनकी पूरी टीम की जमकर तारिफ कर डाली.
माफियाओं और ड्रग तस्करों के खिलाफ इन दिनों सीएम शिवराज लगातार सख्ती बरतते चले जा रहे हैं. इस बीच इंदौर पुलिस को नशे के खिलाफ मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता से सीएम शिवराज काफी खुश नजर आ रहे हैं.
विकासकार्यों की सौगात देने इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए ना सिर्फ सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया, बल्कि आईजी हरिनारायणचारी और उनकी पूरी टीम की जमकर तारिफ करते हुए उन्हें इस कार्रवाई के लिए बधाई भी दी.
इंदौर पुलिस ने भी अपनी इस सबसे बड़ी कार्रवाई से सीएम शिवराज का दिल जीत लिया और कैसे सीएम ने भी पुलिसकर्मियों को इस कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया.
COMMENTS