CM SHIVRAJ हुए भावुक, घुटनों के बल झुककर जनता को दिया धन्यवाद!

CM SHIVRAJ हुए भावुक, घुटनों के बल झुककर जनता को दिया धन्यवाद!
Spread the love

इंदौर : दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहां एक और शहर को कई बड़ी सौगातें दी, तो वहीं सीएम सांवेर भी पहुंचे. जहां उन्होंने उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का आभार प्रकट तो किया ही किया इसके साथ ही मंच से ही सीएम शिवराज जनता के सामने नतमस्तक हो गए.

उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम शिवराज जब सांवेर की जनता के बीच पहुंचे तो बेहद खुश नजर आ रहे थे. वहीं अपने नेता को अपने बीच देख सांवेर की जनता का जोश भी पूरे चरम पर पहुंच गया. इस दौरान सांवेर के विधायक तुलसी सिलावट और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर भी सीएम के साथ रहे.

स्वागत सत्कार के बाद जैसे ही सीएम शिवराज ने सांवेर की जनता को संबोधित करने के लिए मंच संभाला, वैसे ही उन्होंने सबसे पहले नतमस्तक होकर अपनी जनता को प्रणाम किया. इतना ही नहीं संबोधन के दौरान उन्होंने एक बार नहीं बल्कि सौ बार सांवेर की जनता को प्रणाम करने की बात भी कह डाली. वहीं सांवेर से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने वाले विधायक तुलसी सिलावट ने भी अपनी जनता को प्रणाम करते हुए आभार जताया.

बहरहाल, सीएम शिवराज के इस अंदाज से ये तो बात साफ हो गई की सीएम अपनी जनता का दिल जितने के लिए जमीन और आसमान दोनों एक करने में कभी भी कोई भी कसर नहीं छोड़ते.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED