इंदौर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसे अफसरों की छुट्टी करने की बात कही है जो रिश्वत लेते है. उन्होंने लोगों से कहा कि सबको अपने हक़ के लिए लड़ना होगा.
मुख़्यमंत्री जनकल्याण योजना के शुभारम्भ के दौरान सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिक उठा पाएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार सुबह हरदा के टिमरनी और शाम को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया गया.
योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर से एक करोड़ 80 लाख श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. साथ ही 15 अगस्त से 75 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सा लाभ मिलेगा.
इस दौरान सीएम ने कहा कि उनका जीवन गरीबो की सेवा और कल्याण के कार्यों में व्यतीत हो रहा है और इसी वजह से वे मानते है कि उनका जीवन सफल व सार्थक हो रहा है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले भाइयों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली जनकल्याण योजना लागू कर दी गयी है.
COMMENTS