भोपाल . मध्य प्रदेश में चौथी बार सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पूरे रौ में आ चुके हैं। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति झेल रही जनता तक सरकार की योजनाएं सही से पहुंचे इसकी कमान सीएम शिवराज ने स्वयं अपने हाथों में ली है। मंत्रालय भवन में प्रदेश के सभी वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम शिवराज ने सख्त लहजे में कहा जो अच्छा करेगा, उसे सराहा जाएगा। लेकिन जिस ने गलती की, उसे हटाने में देर नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में कलेक्टर, मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि होता है। प्रदेश की जनता की सेवा करने की तड़फ जैसी मेरे दिल में है, वही आपको भी होना चाहिए। यदि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूं तो आप भी दें।
सीएम शिवराज के सख्त तेवर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के अल्प कार्यक्रम में राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था, जिसे खत्म करने में मुख्यमंत्री जुट गए हैं। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, प्रदेश में किसी प्रकार के माफियाओं के लिए जगह नहीं है। इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर उपचुनाव में जनता से मिले अपार समर्थन के बाद सीएम शिवराज अब जनता तक सरकार की योजनाओं को निष्पक्ष ढंग से पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कसना शुरू कर दिया है।
COMMENTS