कृषि कानून का विरोध करने वालों पर बरसे CM SHIVRAJ, नेताओं को लगाई लताड़!

कृषि कानून का विरोध करने वालों पर बरसे CM SHIVRAJ, नेताओं को लगाई लताड़!
Spread the love

भोपाल .  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि कानून का विरोध कर रहे सियासी दलों पर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार समेत अन्य विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए उनपर किसानों का जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया । शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि सब तरफ से नकारे जाने वाले लोग किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। इन्हें तो जनता से माफी मांगनी चाहिए।

सीएम शिवराज ने विपक्ष द्वारा 8 दिसंबर को बलाए गए भारत बंद को मध्य प्रदेश में विफल करार देते हुए कहा कि किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं। मैं मध्य प्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया। दरअसल कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों की आड़ में बीजेपी विरोधी पार्टियों ने अपनी सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर दी है। यही वजह है कि बीजेपी के तमाम नेता पहले दिन से विपक्षी नेताओं पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED