भोपाल . भोपाल गैस त्रासदी को बीते 36 साल हो चुके हैं। गुरूवार को इसे लेकर राजधानी भोपाल में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बरकतउल्ला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्मों के गुरुओं ने शांति का संदेश दिया। इसके बाद गैस त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग और तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गैस पीड़ितों को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि गैस पीड़ितों की पेंशन फिर शुरू की जाएगी। इसके आलावा यूनियन कार्बाइड परिसर की जमीन पर स्मारक बनाया जाएगा। ये स्मारक आने वाली पीढ़ियों को इस त्रासदी की याद दिलाएगा और दुनिया को सीख भी देगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने गैस पीड़ितों के पुर्नवास का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी का असर इनपर अधिक हुआ है, लिहाजा इन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की सख्त दरकार है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी भोपाल गैस त्रासदी के कारण असमय काल के गाल में समाने वाले पीड़ितों को विनम्र श्रद्धांजलि पेश की।
COMMENTS