भोपाल . शिवराज सरकार के बहुप्रतिक्षित कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी गलियारों में तमाम नेताओं के सियासी वजन के हिसाब से उनकी दावेदारी की संभावनाएं खंगाली जा रही हैं। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रहे अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार की कोई तिथि तय नहीं हुई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि ये सीएम का विशेषाधिकार है। जल्द ही वो विस्तार करेंगे। दरअसल सीएम शिवराज के लिए मंत्रिमंडल विस्तार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे ज्यादा घमासान विंध्य इलाके को लेकर है। यहां से कई बार जीत हासिल कर चुके विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने की उम्मीद लगा कर बैठे हैं। ऐसे में शिवराज कैबिनेट के विस्तार भी कई मायनों में दिलचस्प होने जा रहा है।
5000on
Not found any post
COMMENTS