राहुल बाबा हाँ मैं घोषणा मशीन हूँ, बोले CM शिवराज
राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में सीएम शिवराज ने जब मंच से ये कहा कि बाबा आये थे भोपाल और बोले कि मैं घोषणा मशीन हूँ तो… हर कोई हैरान रह गया, आगे क्या-क्या बोले शिवराज देखिये एमपी न्यूज़ की ये ख़ास रिपोर्ट — वीओ – भोपाल में बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ सीएम शिवराज की बेबाकी का मंच भी बना, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने भी खूब बेबाकी दिखाई । सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया, सीएम बोले कि बाबा कहते हैं मैं घोषणा मशीन हूँ जिस पर सीएम ने कहा कि हां मैं घोषणा मशीन हूँ।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कई महत्वकांक्षी योजनाओं का बखान भी किया। उन्होंने राहुल गांधी को फन मशीन भी करार दिया । पीएम की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से एमपी में सरकार की योजनाओं को याद दिलाते हुए सीएम शिवराज ने एक एक कर कई घोषणाओं का पुलिंदा खोल दिया । इस मौके पर।सीएम शिवराज ने तल्खी के साथ एक एक कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया । महाकुंभ में महाशंखनाद करते हुए शिवराज ने कई आरोपों पर सीधे जवाब भी पेश किए । कुलमिलाकर, रिकॉर्ड कायम करने के दावों के बीच शिवराज भी घोषणाओं पर घोषणाओं का ब्यौरा रख पीएम के समक्ष बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते नज़र आये ।
ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ भोपाल
COMMENTS