भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चना, मसूर की फसलों का किसानों को वाजिब लाभ दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर लिए गए राज्य सरकार के फैसले पर किसानों को संबोधित करेंगे. सीएम चौहान शाम 7 बजे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो के माध्यम से सरकार का संदेश किसानों तक पहुंचाएंगे. वही भावांतर में बदलाव को लेकर घिरे शिवराज अपना पक्ष भी रखेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश के अन्नदाता शिवराज सरकार से खफा है और लगातार कर्ज माफ़ी की मांग जोर पकड़ रही है. लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि सीएम शिवराज किसानों के लिए कोई राहत भरी घोषणा भी कर सकते है. इस आयोजन को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की गई है.
शिवराज सरकार ने पहले चना, मसूर और सरसों को भावांतर में शामिल करने की थी, लेकिन केंद्र हाईकमान से शिवराज की मीटिंग के बाद यह फैसला बदल गया. शिवराज सरकार ने अब फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में लहसुन और प्याज की खरीदी की जाएगी जबकि चना, मसूर और सरसों की उपज भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.
COMMENTS