वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले सीएम शिवराज, किसानों के हित में की ये मांग

वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले सीएम शिवराज, किसानों के हित में की ये मांग
Spread the love

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात की. सीएम ने मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने के लिए चलायी जा रही, भावांतर भुगतान योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की.

29498120_1601834036567723_8551634762303799296_n
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री जेटली को बताया कि, प्रदेश में बम्पर कृषि उत्पादन की वजह से फसलों के दाम गिर गए है. जिसकी वजह से किसनों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने खरीफ फसलों के लिए भावांतर भुगतान योजना शुरू की गयी थी. इस योजना से किसानों को राहत मिली है.

वही सीएम शिवराज ने जेटली से आग्रह किया कि रबी की फसलों को भी भवांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने भावांतर भुगतान योजना की केन्द्रांश (50 प्रतिशत) राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है.

29473255_1601636379920822_397601988927291392_n

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद प्राइवेट विमान से दिल्ली पहुंचे थे. शिवराज के दिल्ली दौरे से प्रदेश के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था. दिल्ली में सीएम शिवराज ने केंद्र की हाईकमान से कई मुद्दों पर चर्चा की.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED