एमपी अजब है सबसे गजब है….जी हाँ मध्यप्रदेश का हाल इन दिनों कुछ ऐसा ही है…क्योकि यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काले रंग से डरने लगे लगे है…..यही वजह है की अब एमपी गुब्बारा बेचना भी गुनाह हो गया है…क्योकि गुब्बारा बेचने की वजह से आपको जेल जाना पड़ सकता है…दरअसल सतना में sc st एक्ट को लेकर सवर्णों ने सीएम शिवराज के विरोध में काले झंडे और काले गुब्बारे हवा में लहराए थे…जिसके बाद शिवराज की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक बेगुनाह गुब्बारा वाले को गिरफ्तार कर लिया….उसका कसूर इतना था कि उसने प्रदर्शनकारियों को गुब्बारे बेचे थे….पुलिस ने उसकी दूकान भी बंद करा दी …
एदरअसल इस पूरे मामले में दुकानदार हीरू समझ नहीं पा रहा है कि कुछ लोगों को काले गुब्बारे बेचना इतना महंगा पड़ जाएगा…..लेकिन पुलिस ने तो गुब्बारेवाले के खिलाफ बल्वा सहित कई संगीन
अपराधी धाराओं के केस दर्ज़ कर दिया….जब मामला तूल पकड़ने लगा तो जिम्मेदार अफसर गलत को सही ठहराते हुए जांच की बात कह कर पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं
कुल मिलाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब काले रंग से खौफ हो गया है.. और हाल ऐसा है कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे….
COMMENTS