इंदौर:- राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता एक बार फिर चाचाओं में है, जी हां कलेक्टर मैडम ने बुधवार को लगने वाली हाट में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं का जायजा लिया.वही छोटे दुनकानदारों की समस्या को देखते हुए नविन स्थल पर हाट लगाने के लिए ड्रोन सर्वे करने के निर्देश दिए.
ये अंदाज है राजगढ़ शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने वाली प्रशासनिक अधिकारी का,ये अंदाज है शहर को नया रूप देने वाली इच्छा शक्ति का, ये अंदाज है राजगढ़ जिले की तेज तर्रार कलेक्टर निधि निवेदिता का,जी हां अपनी वर्किंग स्टाइल के लिए हमेसा चर्चाओं में रहने वाली कलेक्टर निधि निवेदिता ने शहर को साफ स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा है.लिहाजा देर रात अपनी टीम के साथ हाट-बाजार का जायजा लिया.
दरअसल,कलेक्टर मैडम ने बुधवार को लगने वाली हाट में पहुंचकर वहां पर व्यवस्थाएं का जायजा लिया.वही छोटे दुनकानदारों की समस्या को देखते हुए नविन स्थल पर हाट लगाने के लिए ड्रोन सर्वे करने के निर्देश दिए.ताकि शहर भी स्वच्छ और सुन्दर रहे साथ ही छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी पर भी इसका असर ना रहे.
कुल मिलाकर, शहर में नवीन स्थान चिन्हि कर हाट के लिए मुकर्रर किया जाएगा.जहां दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से बैठाया जाएगा. जिससे कि राजगढ़ के नागरिक आसानी से अपने सामान की खरीद-फरोख्त कर सकें.
COMMENTS