इंदौर | प्रदेश में चुनाव अब अपने अगले दौर की और बढ़ रहा है वही शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है इसी के चलते इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने SDM कक्षों का मुआयना किया
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक सरगर्मिया अपने चरम पर है ऐसे में आज से प्रदेश में नामांकन भरना शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तिथि 9 नवंबर होगी वही इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अपर कलेक्टर निधि निवेदिता और ADM कैलाश वानखेड़े के साथ तैयारियों का जायजा लिया.
इस कड़ी में बारी -बारी से इंदौर की 9 विधानसभाओ में से 6 विधानसभाओ के SDM कलेक्टर ऑफिस बैठते है ऐस में इंदौर जिला कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अपने अमले के साथ इन 6 कक्षों का निरिक्षण किया ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी या असुविधा न हो नामांकन भरने के दौरान.. साथ ही इंदौर की ग्रामीण विधानसभा महू ,देपालपुर और सांवेर पर सम्बंधित SDM द्वारा नामांकन लिए जा रहे है.
कुलमिलाकर मध्यप्रदेश में नामांकन की रणभेरी बज चुकी है पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है,निशांत वरवड़े एंड टीम चुनावो में चुणाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पुरे एक्शन में नजर आ रही है .
COMMENTS