नसरूल्लागंज . कलेक्टर सुन लें, प्रत्येक हफ्ते के दो दिन सोमवार औऱ गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय में पटवारी को मौजूद रहना होगा। अगर वो मौजूद नहीं रहे तो सीधे कलेक्टर पर कार्रवाई होगी। कुछ इस कड़क अंदाज में सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सीएम शिवराज ने मंच से प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी । अमूमन अपने सौम्य स्वभाव और मधुर वाणी के लिए जाने जाने वाले सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को अपने गृह क्षेत्र नसरूल्लागंज में पूरे रौ में दिखे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे सीएम शिवराज ने किसानों के सामने खुले मंच से जिला कलेक्टर को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हफ्ते के दो दिन सोमवार औऱ गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय में पटवारी अनुपस्थित रहे, तो उनपर गाज गिरनी तय है। मामा के इस सख्त तेवर का जनता ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
दरअसल गुरूवार को नसरूलल्लागंज के दौरे पर रहे सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 100 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से वितरण किया । साथ ही विश्व विकलांग दिवस पर उन्नत श्रेणी के यंत्रों का दिव्यांगजनों के बीत वितरण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने उपचुनाव के दौरान घुटने टेकने पर कहा कि वो जनता के लाखों बार घुटने टेकने को तैयार हैं, मगर वो माफियाओं के सामने कभी नहीं झुकेंगे। वहीं कृषि मंडी के बंद होने की खबरों को खारिज करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रदेश में मंडियां बंद नहीं होंगी।
COMMENTS