धार। इंदौर पुलिस ने धार में एक खाद व्यापारी के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए इंदौर से चुराया लाखों का पेस्टीसाइड टरगा सुपर बरामद किया है।
दरअसल, बीते दिनों इंदौर के लसूड़िया नाक स्थित गोडाऊन से पिछले दिनो लाखों रुपए का धानुका कंपनी का पेस्टीसाइड टरगा सुपर चोरी हो गया था। जबकि इसे धार का एक व्यापारी बेच रहा था। इस व्यापारी से दूसरे व्यापारी ने दो पैकेट माल खरीदा जिसके बैच नंबर की जानकारी इंदौर पुलिस को लग गई। फिर क्या था इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर रासमंडल से लगभग 5 लाख रुपए का पेस्टीसाइड पकड़ा।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चोर अपना पैसा लेने के लिए इंदौर रोड पर ग्राम जेतपुरा के एक होटल पर बैठे है, जहां से पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
कुल मिलाकर शनिवार शाम सात बजे तक अलग-अलग स्थानों पर दबिश जारी थी। पुलिस ने मंडी रोड़ पर किसान के घर से और श्रीनाथ के गोदामों से बड़ी संख्या में टरगा सुपर पकड़ा है।
फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
COMMENTS