भोपाल – कंप्यूटर बाबा के राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। उपेक्षाओं से नाराज होकर कम्प्यूटर बाबा ने सरकार को हिन्दू धर्म विरोध बताते हुए इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है। कंग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कंप्यूटर बाबा के आरोपो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है।
सलूजा ने कम्प्यूटर बाबा द्वारा शिवराज सरकार को हिन्दू धर्म विरोधी बताने , गोमाता को लेकर कुछ नहीं करने , गायों की रोज़ हो रही मौतों , और अवैध उत्खनन को लेकर नर्मदा मंत्रालय की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इनपर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबा ने पद को ठुकराकर एक साहसिक क़दम उठाया है। बाबा को अब दोबारा से अपनी नर्मदा सेवा घोटाला रथ यात्रा निकालना चाहिए। सारे घोटालों को उजागर करना चाहिये। इतना ही नही सलूजा ने कहा कि सरकार कंप्यूटर बाबा को कैबिनेट मंत्री पद का दर्जा दे सकती है।
गौरतलब है कि कंप्यूटर बाबा उन पांच बाबाओं में शामिल हैं जिन्होंने नर्मदा घोटाला यात्रा का ऐलान किया था और यात्रा से पहले शिवराज सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा था. ऐसे में बाबा के इस्तीफे ने एक बार फिर सियासत में बवाल मच गया है।
COMMENTS