एमपी पर आया अखिलेश यादव का दिल, तैयार हुआ सपा का एमपी फॉर्मूला

Spread the love

भोपाल। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भोपाल में कहा है कि वे यहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन की संभावना तलाशने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में बहुत काम करना है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में जीत की संभावना होगी पार्टी वहां अपने प्रत्याशी उतारेगी।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन कैसा होगा इस बारे में अभी तय नहीं हुआ। कांग्रेस के नेताओं से बातचीत के बाद स्थिति साफ होगी। उन्होंने कहा कि इतना जरूर तय है कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

अखिलेश ने सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब शिवराज यूपी में चुनाव प्रचार करने गए थे तो वहां के लोग कंफ्यूज हो गए थे कि ये चौहान कहा के है। पृथ्वीराज चौहान या महाराणा प्रताप चौहान। एमपी में कही भी ऐसी सड़क नहीं जो अमेरिका से अच्छी हो। व्यापमं में कितने ही लोगो की जान चली गयी। लेकिन अब तक सच्चाई सामने नही आई। मध्य प्रदेश में ऐसी कोई सड़क नही जिसपर लड़ाकू विमान उतर सके। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस वे बनाया। अखिलेश ने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं, हर दिन बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। एमपी में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। एमपी में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और बहुमत के साथ उभरकर आएगी।

अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन मैं आपसे कह रहा हूं कमलनाथ जी से मेरे अच्छे संबंध है। हम गठबंधन के पक्ष में समाजवादी पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी।हम गठबंधन के लिए तैयार है। आने वाले समय मे हम चाहते है कि उन लोगो को जोड़े जो समाजवादी विचारधारा को जानते हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED