इंदौर| इंदौर में निगम अधिकारी के साथ बीजेपी विधायक द्वारा कथित मारपीट की घटना को लेकर कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया..कांग्रेस नेताओं ने मामले में धारा बढ़वाने के लिए एडीजी वरुण कपूर से मुलाकात की.
इंदौर की तीन नंबर विधानसभा के गंजी कम्पाउंड में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी के साथ कथा कथित मारपीट के मामले में कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है…..विधायक संजय शुक्ला.. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,,सहित कई कांग्रेसी एडीजी वरुण कपूर से मिलने पहुंचे..
कांग्रेस नेताओं ने एडीजी वरुण कपूर को ज्ञापन सौंपा जिसमे विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़ एवं मामले में धारा बढ़वाने की मांग रखी साथ ही घटना के समय मौजूद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग रखी…
वही निगम बजट सत्र राष्ट्रगान के अपमान के मामले में भी कार्रवाई की मांग की,कुल मिलाकर विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैट कांड पर सियासत पूरी तरह से गरमा गई..
COMMENTS