कांग्रेस की पांचवी सूची का ऐलान,सरताज सिंह बने कांग्रेस के उम्मीदवार !

Spread the love

भोपाल | कांग्रेस ने अपनी पांचवी सूची का ऐलान कर दिया है इसमें १५ प्रत्याशियों के नाम हैं ,कांग्रेस में दिग्गज नेताओं के बीच भारी मतभेद के बावजूद पार्टी में टिकट के लिए घमासान, बीजेपी के मुकाबले कम था. कांग्रेस की लिस्ट भी बेहद संतुलित और सारे समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है.

क्षेत्र -उम्मीदवार

पथरिया -गौरव पटेल
श्योपुर -बाबू जांदेल
रहली -कमलेश साहू
मलहरा -प्रद्युमन सिंह लोधी
पन्ना -शिवजीत सिंह
देवसर -बाशमणि वर्मा
मुरवारा -मिथिलेश जैन
जबलपुर उत्तर -विनय कुमार सक्सेना
होशंगाबाद -सरताज सिंह
पिपरिया -हरीश बेमन
गोविंदपुरा -गिरीश शर्मा
हुज़ूर -नरेश ज्ञानचंदानी
खातेगांव -ओम पटेल
गरोठ -सुभाष सुजातिया
मनासा-उमराव सिंह गुर्जर
नीमच -सत्यनारायण पाटीदार

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता सरताज सिंह ने गुरूवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह सिवनीमालवा से वर्तमान विधायक हैं,सरताज सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता रह चुके है .बता दें की  सन 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं को बीच होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से तगड़ा मुकाबला था। उस दौर में अर्जुन सिंह का एमपी की सियासत में सिक्का चलता था। राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक उनका नाम हाईप्रोफाइल नेताओं में शुमार था। लेकिन इस भ्रम को तोड़ा सरताज सिंह ने। उन्होंने 1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह को हराया था। सरताज सिंह केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED