भोपाल | मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आने है लेकिन भोपाल में नतीजों से पहले पोस्टर में कांग्रेस सरकार बन गई है जी हां मानस भवन के बाहर लगा कांग्रेसियों का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी पांच दिन बाकी है,लेकिन इसके पहले ही मानस भवन के बाहर लगा कांग्रेसियों का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है, पोस्टर में कांग्रेसियों में जीत की खुशी इस कदर हावी हो रही है कि वे सिंधिया-कमलनाथ को मंत्री और प्रत्याशियों को विधायक के बताने में लगे हुए है
वही कांग्रेस के नेता इसे कार्यकर्ताओं का जोश बता रहे है साथ ही इस पोस्टर को अभिव्यक्ति का जरिया बता रहे है साथ ही यह दावा भी करते नजर आए की निश्चित तौर पर जनादेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
इस पोस्टर वार से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है बताते चले कि हाल ही में एक पोस्टर पीसीसी के बाहर भी लगा था, जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने और भाजपा को साफ़ करने के लिए आभार जताया गया था ऐसे में कांग्रेसियों द्वारा जीत को लेकर यह उतावलापन राजनैतिक गलियारों में हंसी का पात्र बन गया है क्योकि आत्मविश्वाश ठीक है लेकिन अति आत्मविश्वाश होना हानिकारक माना गया है..
COMMENTS