भोपाल : चुनावी साल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ न सिर्फ प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे है बल्कि केंद्र सरकार पर भी लगातार निशाना साध रहे है. अब कमलनाथ ने मोदी सरकार को केंद्र में चार साल पूरे होने पर नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि 26 मई को बीजेपी की केंद्र सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में जश्न मनाने से पहले बीजेपी वालों को जनता पर कर रहे अत्याचारों के बारे में सोचना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि इस सरकार में जितनी महंगाई बढ़ी है वैसी कभी नहीं बढ़ी. इस समय जनता त्राहिमाम कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोलीकांड में मरने वाले किसानों की बरसी के मौके पर राहुल गांधी मंदसौर आ रहे हैं. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का एकलौता सीएम है जो खुद को किसान का बेटा कहता है और उसके राज्य में किसानों की हालत खराब है.
प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार जनता के भरोसे नहीं बल्कि प्रशासनिक अफसरों के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है. यही वजह है कि चुनावी जमावट के हिसाब से अफसरों के देर रात तबादले किए जा रहे हैं. लेकिन जनता इस सरकार की असलियत समझ चुकी है और इस बार जनता इनका साथ नहीं देगी.
COMMENTS