जीतू चले धर्म की राह पर, विधानसभा क्षेत्र में करवाएंगे बड़ा आयोजन

जीतू चले धर्म की राह पर, विधानसभा क्षेत्र में करवाएंगे बड़ा आयोजन
Spread the love

इंदौर : चुनावी साल में कांग्रेस नेता धर्म की राह पर निकल पड़े है. जी हाँ भाजपा पर अक्सर आक्रामक नजर आने वाले कांग्रेस के सक्रीय युवा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने विधानसभा क्षेत्र में भागवत कथा का बड़ा आयोजन कराने जा रहे है. इस आयोजन के जरिये विधायक पटवारी न सिर्फ धर्म की गंगा बहाएंगे बल्कि अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पकड़ भी मजबूत करेंगे.

दरअसल विधायक जीतू पटवारी कांग्रेस के उन नेताओं में से है जो भाजपा को उन्ही की नीतियों के तहत घेरना अच्छी तरह से जानते है. भाजपा नेताओं द्वारा धार्मिक आयोजन कराकर क्षेत्र में माहौल बनाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच विधायक पटवारी ने भी बीजेपी नेताओं को उन्ही के नीति के तहत घेरने का प्लान बनाया है.

पटवारी राऊ विधानसभा क्षेत्र के अन्नपूर्णा रोड स्थित सुदर्शन नगर में आगामी 23 से 29 मई तक भागवत कथा का बड़ा आयोजन हो रहा है. इस दौरान सवा लाख शिवलिंग का भी निर्माण किया जायेगा. इस आयोजन के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. साथ ही विधायक ने सभी की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि धर्म की राह पर विधायक पटवारी को कितना सियासी फायदा हो सकता है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED